About Dham


The Lahartara Talab (pond), which is associated with the birth of poet and saint Kabir is in pathetic condition. Once a big pond of fresh water, where as legend says infant Kabir was found floating on a lotus leaf, is today a swamp of wastewater and filth, showing the indifference of government machinery as well as local citizens towards the heritage site. In the past, the talab was spread in an area of over 17 acres but today it is losing its grandeur. A portion of about 3.5 acres of talab is protected by the directorate of archaeology, Uttar Pradesh, while another piece of about 8 acres is under the possession of Sadguru Kabir Prakatya Dham. The remaining portion of the water body is being converted into the mess of concrete structures. VARANASI: The Lahartara Talab (pond), which is associated with the birth of poet and saint Kabir is in pathetic condition.

Kabir Math Varanasi

Once a big pond of fresh water, where as legend says infant Kabir was found floating on a lotus leaf, is today a swamp of wastewater and filth, showing the indifference of government machinery as well as local citizens towards the heritage site. In the past, the talab was spread in an area of over 17 acres but today it is losing its grandeur. A portion of about 3.5 acres of talab is protected by the directorate of archaeology, Uttar Pradesh, while another piece of about 8 acres is under the possession of Sadguru Kabir Prakatya Dham. The remaining portion of the water body is being converted into the mess of concrete structures.Only good thing is that the portion of the pond owned by Sadguru Kabir Prakatya Dham is being managed in better ways with the construction of a grand memorial and a pucca pond within the pond. “The construction of the memorial is still on,” said chief of panth Hazoor Ardhnam Saheb. It is unfortunate to see the shrinking of the historic pond. The organisation purchased the portion of the pond for the development of the memorial of Sant Kabir.

Hazur Sahib

The portion of the pond protected by the directorate of archaeology is neglected. The houses situated along the pond discharge the wastewater into it and the place has also become a centre of open defecation. Though a fund of Rs 10 lakh was spent on its beautification in 2003, no sign of improvement is noticed. The boundary wall is broken at many places. The entry point has also been closed permanently. The locals use the place for dumping household waste without understanding the importance of water body. One can see cow dung cakes drying around the plaque fixed at the time of the beginning of beautification work.

This portion of the pond was enlisted with the directorate of archaeology in 1967. The directorate carries out annual maintenance work at the monuments protected under the State Act. As and when required, major conservation works are also undertaken particularly in respect of monuments, which are in advanced stage of decay.

The regional unit of the directorate of archaeology finds it difficult to maintain and protect the Lahartara talab. “Efforts are being made to hand over the pond to the tourism department so that its tourism potential could exploited,” regional archaeological officer Subhash Chandra Yadav said. He admitted that the place is being abused by the locals and it is not possible for the department to put a check on it. “On our recommendation, the tourism department has forwarded a proposal for the development and beautification of the pond,” said Yadav, adding that it has also been proposed to construct drain on pillars to intercept waste water from the houses.

Kabir Math Varanasi

Lahartara Talab is situated near the GT Road on Allahabad route. It is about 2.5km from the Varanasi Cantonment railway station.

सदगुरू अमृतवाणी
|| परम पूज्य श्री ★【पंथ श्री 1008 हजूर साहेब】★|
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
सभी सत्संगी जन , अपने इस चैनल के माध्यम से कबीर साहेब और धनी धर्मदास साहेब के वचन , भजन , और वाणी कबीर साहेब के दोह व ग्रथं का पुण विरतार व प्रवचन को पंथ श्री 1008 हजूर अर्धनाम साहेब साहेब द्वारा प्रकाशित किया जाता है आपको सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह एवम एकौत्तरी आरती महायज्ञ सत्संग का लाभ मिलता रहेगा |
नीचे दिए गये लिंक से आप सत्संग का लाभ ले सकते है
केवल लक्ष्य भक्ति का ही है…
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬

★【पंथ श्री 1008 हजूर अर्धनाम साहेब】★
【धर्मदासीय नादवंश आचार्य कबीरपंथ】
★【सद्गुरु कबीर प्रकट स्थल लहरतारा धाम काशी (वाराणसी)】
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬

आध्यात्म एवं ग्रन्थ ,सतलोक के मार्ग एवं मानव जीवन के रहस्यों को जानने के लिये ★【पंथ श्री हजूर अर्धनाम साहेब】से जुड़े और जन सेवा करने का संकल्प लीजिये
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬

【 आचार्य कबीरपंथ】
★【सद्गुरु कबीर प्रकट स्थल लहरतारा धाम काशी (वाराणसी)】★
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬

इस लिंक पर क्लिक करें और अंदर लाल कलर का बटन पर क्लिक कर के आप सबस्क्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCNnC8Qgg5rR5ZzjrGbS3hHw?sub_confirmation=1
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
#Panths __Shri__Hajur __Ardhnam__Saheb#

Sat means TrueGuru means Teacher

Satguru is a title given specifically only to an enlightened sant (saint) whose life’s purpose is to guide others.

Satguru Kabir Saheb is considered to be one of the greatest poets as well as mystics ever born in India. He believed that human beings are equal and being one with God is the ultimate aim of every individual. His love and devotion towards the Supreme One clearly reflect in His poetry. His Guru was Ramanand and his disciple was Dharam Das.

Early Life

As per the life history of Satguru Kabir Saheb, he was born in 1398 AD. It is said that he was found floating on a lotus leaf in a tank in Banaras by a Muslim weaver. The weaver took the vulnerable child under his care and following the traditional manner, gave him the name of ‘Kabir’, meaning ‘the great one’. Even at a young age, Kabir displayed enormous spiritual talent.

Guru Kabir ke Dohe

The hallmark of Kabir’s works consists of his two line couplets, known as the ‘Kabir ke Dohe’. The Dohas reflect the deep philosophical thinking of the poet saint.

The Philosophy of Satguru Kabir Saheb

The  List of Dharam Das Acharya’s(Hajur).Hazur Sahib

 
 
1.Churamani Nam(Son) 16.Uditmani Nam 31. Santokh Nam
2.Sudarshan Nam 17. Mukundmani Nam 32. Chatrik Nam
3. Kulpati Nam 18.Ardh Nam 33. Dadhi Nam
4. Pramodh Nam 19.Udai Nam 34. Neh Nam
5.Kewal Nam 20.Gyan Nam 35. Adi Nam
6. Amol Nam 21.Hansmani Nam 36. Maha Nam
7. Surat Sanehi Nam 22. Sukrit Nam 37. Nij Nam
8.Haqq Nam 23. Agrmani Nam 38. Sahib Das Nam
9. Pak Nam 24. Ras Nam 39.Udhawa Das Nam
10. Praghat Nam 25. Gungmani Nam 40. Karuna Nam
11. Dhiraj Nam 26. Paras Nam 41.Uddhar Nam
12.Ugra Nam 27. Jagrat Nam 42. Drigh Nam
13.Daya Nam 28. Bringhmani Nam 43. Mahamani Nam
14.Gridhmani Nam 29.Akah  Nam  
15. Prakash Nam 30. Kanthmani Nam  

Kabir Panth

Kabir = Satguru Kabir Saheb
Panth = Way of life

Kabir Panth is not only a religion but a way of life.

In the sense that you don’t have to convert or be confined into strict rules and restricted ideas to understand and benefit from Satguru Kabir Saheb’s philosophy.

Five pillars of Kabir Panth :

Love

Humanity

Compassion

Non-violence

Truth

There are an estimated 25 million Kabir Panthis worldwide and over 3000 Ashrams worldwide. The majority of the Kabir Panthis are in India, however, with migration, the Panth has branches worldwide

Kabir Saheb was raised by a childless couple named Niru and Nimma, who found him near Lahara Tara Lake, adjacent to the holy city of Varanasi. His birth is surrounded by legends. The most popular belief is that being the supreme power, he appeared in form of a baby. He was never “born” as such.

He was a Bhakti saint, who sang the ideals of seeing all of the humanity as one, his name, Kabir, is often interpreted as Guru’s Grace. He kept himself away from the fundamentalism of all the religions and explained the root philosophies of spirituality.

History of Varanasi

The land of Varanasi (Kashi) has been the ultimate pilgrimage spot for ages. Often referred to as Benares, Varanasi is the oldest living city in the world. These few lines by Mark Twain say it all: “Benaras is older than history, older than tradition, older even than legend and looks twice as old as all of them put together”. Hindus believe that one who is graced to die on the land of Varanasi would attain salvation and freedom from the cycle of birth and re-birth. Abode of Lord Shiva and Parvati, the origins of Varanasi are yet unknown. The Ganges in Varanasi is believed to have the power to wash away the sins of mortals.

Varanasi has also been a great centre of learning for ages. Varanasi is associated with the promotion of spiritualism, mysticism, Sanskrit, yoga and Hindi language and honored authors such as the ever-famous novelist Prem Chand and Tulsi Das, the famous saint-poet who wrote Ram Charit Manas. Aptly called as the cultural capital of India, Varanasi has provided the right platform for all cultural activities to flourish.

Hazur Sahib

                                                                                    ★【पंथ श्री 1008 हजूर अर्धनाम साहेब】★
                                                                                   【धर्मदासीय नादवंश आचार्य कबीरपंथ】
                                                           ★【सद्गुरु कबीर प्रकट स्थल लहरतारा धाम काशी (वाराणसी)】★

                                                        कबीरपंथ तीर्थस्थल

                                                                                         काशी/वाराणसी (बनारस)
“सद्गुरु कबीर प्राकट्य स्मारक”  : वाराणसी (उ.प्र.) में  सद्गुरु कबीर साहेब का प्राकट्य स्थल लहरतारा तालाब, जो कीचड़-पानी से भरा था, जहाँ स्मारक  व भवन बनाना सहज न था | तब, स्मारक को सृदृढ़ स्थिति में लाने के लिये, 26 फुट गहराई से, चौड़ी नीव को उठाया गया और उसके उपर भवन निर्माण का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ किया गया | इस महान कर्मयज्ञ में देश- विदेश के अनेकानेक संत, भक्त एवं अनुयायियों ने भाग लेकर, यथाशक्ति निज तन-मन-धन से अपना संपूर्ण योगदान दिया |  जो “सद्गुरु कबीर प्राकट्य स्मारक” के नाम से जाना जाता है |  
 

 इससे बहुत लोग प्रभावित होते हैं और इसके दर्शन से स्वंय को कृतार्थ करते हैं | इस धर्म स्थल पर प्रति वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी –त्रयोदशी एवं चतुर्दशी को कबीर जयंती महोत्सव, हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है | इस शुभ अवसर पर विराट संत-समागम का सुआयोजन होता है, जिसमे अनेक संत-महंत तथा सुविज्ञ महापुरुष उत्साहपूर्वक भाग लेते है | इसमें असंख्य श्रद्धालु सेवक-भक्त यहाँ आकर सद्गुरू कबीर साहेब की शब्द-वाणियों और संतो के सत्संग-प्रवचन, भजन-वाणी, सात्विक यज्ञ – चौका आरती  का लाभ उठाते हैं |   

 

कबीर गुफ़ा 

सिद्ध-पीठ आमी नदी के तट पर

(कबीर साहेब की तपोस्थल) 
सद्गुरू कबीर साहब के मगहर में कुछ दिन व्यतीत करने के बाद मगहर की जनता की भीड़ उनके आश्रम में होने लगी | इससे कबीर साहेब को ध्यान-साधना करने में दिक्कत होने लगी | तब उन्होंने नवाब बिजली खा पठान को कहकर एक गुफा का निर्माण करवाया | जहाँ जाकर कबीर साहेब ध्यान आदि करने लगे | बाद में यही स्थान “कबीर-गुफ़ा” के नाम से प्रसिद्ध हुआ | यह गुफ़ा कबीर साहेब के समाधी के पीछे की ओर स्थित है |
इस गुफ़ा को सिद्ध-पीठ माना जाता है, क्योंकि ये कबीर साहेब की तपस्थली है | कहते है कि यहाँ जो भी संत-भक्त आकर सच्चे मन से प्रार्थना करते है, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है |
 
पहले ये गुफ़ा तीन तल में स्थित थी, परन्तु मिटटी का बने होने के कारण यह गिरने लगा | तब इसके निचे के दो तलों को बंद करके, सिर्फ उपर का एक तल खोल दिया गया है | यहाँ आज भी देश-विदेश से संत-भक्त आदि दर्शन हेतु आते है और अपनी मनोकामना पुरी करते है | 
बांधवगढ़
सद्गुरू कबीर साहेब की आशीर्वाद से कबीर पंथ की स्थापना, धर्मदासजी साहब के यहाँ बांधवगढ़ में हुई थी | बांधवगढ़ में स्थित, धर्मदास जी की हवेली को, धर्म प्रचार का मुख्य केंद्र चुना गया था | यहीं से कबीरपंथ की विस्तार की शुरुवात हुई | इसी स्थान पर, ज्ञानी गुरु एवं विवेकी शिष्य के बीच, महान ज्ञान वार्तालाप हुई |  
 
सन 1968 से बांधवगढ़ को ‘बांधवगढ़ नेशनल पार्क’ के नाम दिया गया, जो बाघों और अपनी जैव विविधता के लिये जाना जाता है | यह मध्यप्रदेश के विंध्य पर्वत में करीब 400 कि.मी. पर फैला  है | यहाँ लगभग 2000 वर्ष पुराना किला भी है | ग्राम – ताला (बांधवगढ़), जि- उमरिया (म.प्र.) में ‘श्री सद्गुरू कबीर धर्मदास साहेब सेवाश्रम’ भी स्थित है |
 
 

धर्मदासजी साहब  का परिचय

कबीर पंथ के प्रवर्तक एवं कबीर साहेब के प्रधान शिष्य – धनी धर्मदासजी साहेब का जन्म वि.स.1452 (ई.स.1395) में कार्तिक पूर्णिमा को, रीवां राज्य के अंतर्गत, बांधवगढ़ नगर के प्रसिद्ध कसौंधन वैश्य कुल में हुआ था | इनकी माताजी का नाम सुधर्मावती तथा पिताजी का नाम मनमहेशसाहू था | बाल्यकाल से ही धर्मदासजी सत्यनिष्ठ, धर्मनिष्ठ, धर्मपरायण,  सात्विक तथा सर्गुण उपासक होने से उनका नाम ‘जुड़ावन साहू’ से ‘धर्मदास’  हो गया था |  धर्मदासजी का विवाह 28 वर्ष  की आयु में पथ-रहट नगर के एक वैश्य परिवार की कन्या सुलक्षणावती अर्थात (आमीन माई) के साथ हुआ था | धर्मदास जी शिक्षित थे तथा वेद पुराणों और शास्त्रों के  ज्ञाता थे | उनका जीवन शीतल, शांत तथा गंभीर था | प्रत्येक स्तर पर उनमे पात्रता और योग्यता थी, जिसके फलस्वरूप उन्होंने सद्गुरू कबीर साहेब के अधिकारिक-शिष्य की पदवी हासिल की | 
वि.स. 1520 वैशाख सुदी तीज, को धर्मदास जी साहेब एवं उनकी पत्नी आमीन माई,  बांधवगढ़ में, सद्गुरू कबीर साहेब से दीक्षित हुए थे | सद्गुरू कबीर साहेब ने, धर्मदास जी को सत्यनाम (सार-शब्द ) की दीक्षा मंत्र देने के लिये, विधि विधान से चौका-आरती करवाए | चौका-आरती यह सत्यपुरुष का पूजन है, जिसके प्रभाव से काल निरंजन भाग जाता है |
वि.स.1521 में उन्होंने बीजक ग्रंथ को संग्रह करना आरंभ किया था | वि. स. 1538 में उनके घर, मुक्तामणिनाम साहेब उर्फ चूरामणि नाम साहेब का अवतरण हुआ |  वि. स. 1540 में कबीर साहेब ने, पंथ प्रचार के लिये धर्मदास जी को गुरुवाई सौप दी | धर्मदास साहेब एक लम्बी अवधि (49वर्ष) तक कबीर साहेब के सानिध्य में रहे तथा मानव जीवन को सुखद, शांत तथा समृद्ध बनाने हेतु, प्रत्येक पहलु पर उनसे सविस्तार एवं लगातार संवाद करते रहे | साथ-साथ उन सभी अमृत वचनों को संग्रह करने का कार्य भी करते रहे, जो आज हमारे समक्ष अनेक ग्रंथो के रूप में उपलब्ध है | आत्म-साक्षात्कार होने के पश्चात्, धर्मदास जी ने अपनी, छप्पन करोड़ की अतुल संपत्ति को, जन कल्याण के सेवा हेतु, दान कर दी | 
 
कबीर साहेब के आदेशानुसार धर्मदास जी अपनी अंतिम समाधी लेने जब जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा) पहुंचे तब उनके जीवन के मात्र 13 दिन शेष बचे थे | 13 दिन पूर्ण होने के पश्चात, वि. स. 1569 के फागुन माह की पूर्णिमा, दिन शुक्रवार के तीसरे पहर को, धर्मदास जी समाधी ले लिये | समाधी देने के पश्चात, सद्गुरू कबीर साहेब ने वि. स. 1570 में वचनवंश चूरामणि नाम साहेब उर्फ मुक्तामणिनाम साहेब को, जन समुदाय के समक्ष,  बांधवगढ़ में तिलक कर, कबीर पंथ गुरुवाई अर्थात आचार्य गद्दी सौप दी और भविष्य वाणी की कि, मुक्तामणि नाम साहेब से ही ब्यालिश वंश चलेगा |
 
             सदगुरू अमृतवाणी
|| परम पूज्य श्री ★【पंथ श्री 1008 हजूर साहेब】★|
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
सभी सत्संगी जन , अपने इस चैनल के माध्यम से कबीर साहेब और धनी धर्मदास साहेब के वचन , भजन , और वाणी कबीर साहेब के दोह व ग्रथं का पुण विरतार व प्रवचन को पंथ श्री 1008 हजूर अर्धनाम साहेब साहेब द्वारा प्रकाशित किया जाता है आपको सद्गुरु कबीर सत्संग समारोह एवम एकौत्तरी आरती महायज्ञ सत्संग का लाभ मिलता रहेगा |
नीचे दिए गये लिंक से आप सत्संग का लाभ ले सकते है
केवल लक्ष्य भक्ति का ही है…
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬★【पंथ श्री 1008 हजूर अर्धनाम साहेब】★
【धर्मदासीय नादवंश आचार्य कबीरपंथ】
★【सद्गुरु कबीर प्रकट स्थल लहरतारा धाम काशी (वाराणसी)】
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬आध्यात्म एवं ग्रन्थ ,सतलोक के मार्ग एवं मानव जीवन के रहस्यों को जानने के लिये ★【पंथ श्री हजूर अर्धनाम साहेब】से जुड़े और जन सेवा करने का संकल्प लीजिये
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬

【 आचार्य कबीरपंथ】
★【सद्गुरु कबीर प्रकट स्थल लहरतारा धाम काशी (वाराणसी)】★
▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬

इस लिंक पर क्लिक करें और अंदर लाल कलर का बटन पर क्लिक कर के आप सबस्क्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCNnC8Qgg5rR5ZzjrGbS3hHw?sub_confirmation=1
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬
#Panths __Shri__Hajur __Ardhnam__Saheb#

 

कबीर या कबीर साहेब जी 15वीं सदी के भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे। वे हिन्दी साहित्य के भक्तिकालीन युग में परमेश्वर की भक्ति के लिए एक महान प्रवर्तक के रूप में उभरे। इनकी रचनाओं ने हिन्दी प्रदेश के भक्ति आंदोलन को गहरे स्तर तक प्रभावित किया। उनका लेखन सिक्खों ☬ के आदि ग्रंथ में भी देखने को मिलता है।[1][2] वे हिन्दू धर्म व इस्लाम को न मानते हुए धर्म एक सर्वोच्च ईश्वर में विश्वास रखते थे। उन्होंने सामाज में फैली कुरीतियों, कर्मकांड, अंधविश्वास की निंदा की और सामाजिक बुराइयों की कड़ी आलोचना भी।[1][3] उनके जीवनकाल के दौरान हिन्दू और मुसलमान दोनों ने उन्हें बहुत प्रताड़ित किया।[2] कबीर पंथ नामक धार्मिक सम्प्रदाय इनकी शिक्षाओं के अनुयायी हैं

जीवन परिचय

लहरतारा तालाब प्रगट्या स्थल

कबीर साहेब का (लगभग 14वीं-15वीं शताब्दी) जन्म स्थान काशी, उत्तर है। कबीर साहेब का प्राकट्य सन 1398 (संवत 1455), में ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को ब्रह्ममूहर्त के समय कमल के पुष्प पर हुआ था.[5] कबीर साहेब (परमेश्वर) जी का जन्म माता पिता से नहीं हुआ बल्कि वह हर युग में अपने निज धाम सतलोक से चलकर पृथ्वी पर अवतरित होते हैं।[5] कबीर साहेब जी लीलामय शरीर में बालक रूप में नीरु और नीमा को काशी के लहरतारा तालाब में एक कमल के पुष्प के ऊपर मिले थे। [6][7]

अनंत कोट ब्रह्मांड में, बंदी छोड़ कहाए | सो तो एक कबीर हैं, जो जननी जन्या न माए ||

परमात्मा कबीर जी जनसाधारण में सामान्यतः कलयुग में “कबीर दास” नाम से प्रसिद्ध हुआ तथा उन्होंने बनारस (काशी, उत्तर प्रदेश) में जुलाहे की भूमिका की। परंतु विडंबना यह है कि सर्व सृष्टि के रचनहार, भगवान स्वयं धरती पर अवतरित हुए और स्वयं को दास शब्द से सम्बोधित किया। कबीर साहेब के वास्तविक रूप से सभी अनजान थे सिवाय उनके जिन्हें कबीर साहेब ने स्वयं दर्शन दिए और अपनी वास्तविक स्थिति से परिचित कराया जिनमें शिख धर्म के परवर्तक नानक देव जी (तलवंडी, पंजाब), आदरणीय धर्मदास जी ( बांधवगढ़, मध्यप्रदेश), दादू साहेब जी (गुजरात) आदि आदि शामिल हैं। वेद भी पूर्ण परमेश्वर जी की इस लीला की गवाही देते हैं (ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 4 मन्त्र 6)। इस मंत्र में परमेश्वर कबीर जी को “तस्कर” अर्थात छिप कर कार्य करने वाला कहा है। नानक जी ने भी परमेश्वर कबीर साहेब की वास्तविक स्थिति से परिचित होने पर उन्हें “ठग” (गुरु ग्रंथ साहेब, राग सिरी, महला पहला, पृष्ठ 24) कहा है।[6]

आध्यात्मिक गुरु

कबीर साहेब जी को गुरु बनाने की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि वह अपने आप में स्वयंभू यानि पूर्ण परमात्मा है। परंतु उन्होंने गुरु मर्यादा व परंपरा (गुरु शिष्य के नाते) को निभाए रखने के लिए कलयुग में स्वामी रमानंद जी को अपना गुरु बनाया।[8] कबीर साहेब जी ने ढाई वर्ष के बालक के रूप में पंच गंगा घाट पर लीलामाय रूप में रोने कि लीला कि थी, स्वामी रमानंद जी वहाँ प्रतिदिन सन्नान करने आया करते थे, उस दिन रमानंद जी की खड़ाऊँ कबीर परमात्मा जी के ढाई वर्ष के लीलामय शरीर में लगी, उनके मुख से तत्काल ‘राम-राम’ शब्द निकला। कबीर जी ने रोने कि लीला की, तब रमानंद जी ने झुककर उनको गोदी में उठाना चाहा, उस दौरान उनकी (रमानंद जी की) कंठी कबीर जी के गले में आ गिरी। तब से ही रमानंद जी कबीर साहेब जी के गुरु कहलाए।[6]

कबीर के ही शब्दों में:

काशी में परगट भये , रामानंद चेताये ||

स्वामी रामानंद जी से ज्ञान चर्चा

एक दिन स्वामी रामानंद जी के शिष्य विवेकानंद जी कहीं प्रवचन दे रहे थे। कबीर साहेब जी भी वहाँ चले गए और उनके प्रवचनों को सुनने लगे। ऋषि विवेकानन्द जी विष्णु पुराण से कथा सुना रहे थे। कह रहे थे, विष्णु भगवान  सर्वेश्वर हैं,अविनाशी हैं। इनके कोई जन्मदाता माता-पिता नहीं है। 5 वर्षीय बालक कबीर देव जी भी उनका सत्संग सुन रहे थे। ऋषि विवेकानन्द जी ने अपने प्रवचनों को विराम दिया तथा उपस्थित श्रोताओं से कहा यदि किसी को कोई शंका है या कोई प्रश्न करना है तो वह निःसंकोच अपनी शंका का समाधान करा सकता है। कबीर परमेश्वर खड़े हुए तथा ऋषि विवेकानन्द जी से करबद्ध होकर प्रार्थना कि हे ऋषि जी! आपने भगवान विष्णु जी के विषय में बताया कि ये अजन्मा हैं, अविनाशी है। इनके कोई माता-पिता नहीं हैं। एक दिन एक ब्राह्मण श्री शिव पुराण के रूद्र संहिता अध्याय 6 एवं 7 को पढ़ कर श्रोताओं को सुना रहे थे, दास भी उस सत्संग में उपस्थित था। उसमें वह महापुरुष बता रहे थे कि विष्णु और ब्रह्मा की उत्पत्ति शिव भगवान से हुई है। जिसका प्रमाण देवी भागवत पुराण अध्याय 5 सकन्द 3 पेज संख्या 123 पर में लिखा है।

कबीर परमेश्वर जी के मुख से उपरोक्त उल्लेख सुनकर ऋषि विवेकानन्द अति क्रोधित हो गये तथा उपस्थित श्रोताओं से बोले यह बालक झूठ बोल रहा है। पुराणों में ऐसा कहीं नहीं लिखा है। उपस्थित श्रोताओं ने भी सहमति व्यक्त की कि हे ऋषि जी आप सत्य कह रहे हो यह बालक क्या जाने पुराणों के गूढ़ रहस्य को? आप इस बच्चे की बातों पर ध्यान न दो। ऋषि विवेकानन्द जी ने पुराणों को उसी समय देखा जिसमें सर्व विवरण विद्यमान था। परन्तु मान हानि के भय से अपने झूठे व्यक्तव्य पर ही दृढ़ रहते हुए कहा हे बालक तेरा क्या नाम है? तू किस जाति का है? तूने तिलक लगाया है। क्या तूने कोई गुरु धारण किया है? शीघ्र बताइए।  

कबीर परमेश्वर जी के बोलने से पहले ही श्रोता बोले हे ऋषि जी! इसका नाम कबीर है, यह नीरू जुलाहे का पुत्र है। कबीर जी बोले ऋषि जी मेरा यही परिचय है जो श्रोताओं ने आपको बताया। मैंने गुरु धारण कर रखा है। ऋषि विवेकानन्द जी ने पूछा क्या नाम है तेरे गुरुदेव का? परमेश्वर कबीर जी ने कहा मेरे पूज्य गुरुदेव वही हैं जो आपके गुरुदेव हैं। उनका नाम है स्वामी रामानन्द जी। जुलाहे के बालक कबीर परमेश्वर जी के मुख कमल से स्वामी रामानन्द जी को अपना गुरु जी बताने से ऋषि विवेकानन्द जी ने ज्ञान चर्चा का विषय बदल दिया और परमेश्वर कबीर जी को बहुत बुरा-भला कहा तथा श्रोताओं को भड़काने व वास्तविक विषय भूलाने के उद्देश्य से कहा देखो रे भाईयो! यह कितना झूठा बालक है।

यह मेरे पूज्य गुरुदेव श्री 1008 स्वामी रामानन्द जी को अपना गुरु जी कह रहा है। मेरे गुरु जी तो इन अछूतों के दर्शन भी नहीं करते। शुद्रों का अंग भी नहीं छूते। अभी जाता हूँ गुरु जी को बताता हूँ। भाई श्रोताओ! आप सर्व कल स्वामी जी के आश्रम पर आना सुबह-सुबह। इस झूठे की कितनी पिटाई स्वामी रामानन्द जी करेगें? इसने हमारे गुरुदेव का नाम मिट्टी में मिलाया है। ऋषि जी ने जाकर श्री रामानंद जी से कहा, “गुरुदेव, एक नीची जाति का लड़का है। उसने हमें बदनाम किया है। वह कहता हैं कि स्वामी रामानंद जी मेरे गुरुदेव हैं।  “हे भगवान!  हमारे लिए बाहर जाना मुश्किल हो गया है।”  स्वामी रामानन्द जी ने कहा, “कल सुबह उन्हें बुलाओ।  देखो, मैं कल तुम्हारे सामने उसे कितना दण्ड दूँगा।”[9]

अगले दिन सुबह भगवान कबीर जी को स्वामी रामानन्द जी के सामने लाया गया। स्वामी रामानन्द जी ने अपनी झोंपड़ी के सामने यह दिखाने के लिए एक परदा लटका दिया कि उन्हें दीक्षा देने की तो बात ही छोड़िए, मैं उनका चेहरा तक नहीं देखता। स्वामी रामानन्द जी ने बड़े क्रोध में परदे के पार से कबीर परमेश्वर जी से पूछा कि आप कौन हैं? भगवान कबीर जी ने कहा, “हे स्वामी जी, मैं इस सृष्टि का निर्माता हूं। यह सारा संसार मुझ पर आश्रित है। मैं ऊपर सनातन धाम यानि सतलोक में निवास करता हूँ।” स्वामी रामानन्द जी यह सुनकर नाराज़ हो गए। उन्होंने उन्हें फटकार लगाई और उनसे कुछ और प्रश्न पूछे! जिनका उत्तर एक आदर्श शिष्य की तरह व्यवहार करते हुए परमेश्वर कबीर जी ने शांति और विनम्रता से दिया। तब रामानन्द जी ने सोचा कि बालक के साथ चर्चा करने में काफी समय लगेगा, पहले अपनी दैनिक धार्मिक साधना पूरी कर लूँ. स्वामी रामानन्द जी मानसिक पूजा किया करते थे, वे ध्यान की अवस्था में बैठे हुए कल्पना करते थे कि वे स्वयं गंगा से जल लाए हैं, भगवान विष्णु की मूर्ति को स्नान कराया है, वस्त्र बदले हैं, माला पहनाई है और अंत में मूर्ति के मस्तक पर मुकुट यथावत रखा है। उस दिन स्वामी रामानंद जी मूर्ति के गले में माला डालना भूल गए। उन्होंने माला को मुकुट से उतारने की कोशिश की लेकिन माला अटक गई। स्वामी रामानन्द जी हैरान हो उठे, और अपने आप से कहने लगे कि “अपने पूरे जीवन में मैंने आज तक कभी ऐसी गलती नहीं की । पता नहीं मेरे कौनसे जन्म का पाप आगे आ गया आज ?” तभी कबीर परमेश्वर जी ने कहा, “स्वामी जी! माला की गाँठ खोलो। आपको मुकुट उतारना नहीं पड़ेगा।”[9]

रामानन्द जी ने सोचा, “मैं तो केवल कल्पना कर रहा था। यहां कोई मूर्ति भी नहीं है। बीच में एक पर्दा भी है। और, यह बच्चा जानता कि मैं मानसिक रूप से क्या कर रहा हूं।” वह क्या गाँठ खोलते। यहां तक ​​कि उन्होंने पर्दा भी फेंक दिया और जुलाहा जाति के बालक रूप में कबीर परमात्मा को गले से लगा लिया। रामानन्द समझ गए कि यह परमेश्वर हैं।  फिर 5 वर्ष के बच्चे के रूप में भगवान कबीर जी ने 104 वर्ष के महात्मा स्वामी रामानंद जी को ज्ञान समझाया। उन्होंने उन्हें सतलोक दिखाया, तथा उनको वास्तविक आध्यात्मिक ज्ञान बताया और रामानंद जी को नाम दीक्षा दी। कबीर परमेश्वर जी ने रामानन्द जी को सांसारिक दृष्टि से अपना गुरु बना रहने को कहा ताकि आने वाली पीढ़ी यह ना कहे कि कबीर साहेब जी ने कौनसा गुरु बनाया था?। स्वामी रामानन्द जी ने उनसे अनुरोध किया कि वह ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि वे जानते थे कि ईश्वर का गुरु बनना पाप है। भगवान कबीर जी ने कहा, “आप मेरी आज्ञा समझकर इसका पालन करें।” तब स्वामी रामानन्द जी ने उनकी आज्ञा का पालन किया और वे कबीर साहेब जी के गुरु कहलाये।

शिक्षाएं

कबीर साहेब जी ने अपनी शिक्षाओं में परमात्मा की भक्ति पर जौर दिया है, कबीर परमेशवर जी अपनी वाणी में कहते हैं कि[10]:

दुर्लभ मानुष जन्म है, देह न बारम्बार, तरुवर ज्यों पत्ता झड़े, बहुरि न लागे डार। |

  •  

धर्मग्रंथों में पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब का प्रमाण

सभी धर्मों के धर्मग्रंथ यही प्रमाण देते हैं कि कबीर साहेब जी ही पूर्ण परमात्मा है:

पवित्र वेदों में प्रमाण

यजुर्वेद: यजुर्वेद में प्रमाण है कि कबीर परमेश्वर अपने तत्वज्ञान के प्रचार हेतु पृथ्वी पर स्वयं अवतरित होते हैं। वेदों में परमेश्वर कबीर का नाम कविर्देव वर्णित है।[11]

यजुर्वेद अध्याय 29 मन्त्र 25[12]

समिद्धोऽअद्य मनुषो दुरोणे देवो देवान्यजसि जातवेदः। आ च वह मित्रामहश्चिकित्वान्त्वं दूतः कविरसि प्रचेताः।।25।।

भावार्थ– जिस समय भक्त समाज से शास्त्रविधि त्यागकर मनमाना आचरण (पूजा) कराया जा रहा होता है। उस समय कविर्देव (कबीर परमेश्वर) तत्वज्ञान को प्रकट होते हैं।

ऋग्वेद: यह उधृत है कि पूर्ण परमेश्वर शिशु रूप में प्रकट होकर अपनी प्यारी आत्माओं को अपना तत्वज्ञान प्रचार अपनी वाणी यानि कबीर वाणी से करते हैं।

ऋग्वेद मण्डल 9 सूक्त 96 मंत्र 17

शिशुम् जज्ञानम् हर्य तम् मृजन्ति शुम्भन्ति वह्निमरूतः गणेन। कविर्गीर्भि काव्येना कविर् सन्त् सोमः पवित्राम् अत्येति रेभन्।।17।।

भावार्थ – वेद बोलने वाला ब्रह्म कह रहा है कि विलक्षण मनुष्य के बच्चे के रूप में प्रकट होकर पूर्ण परमात्मा कविर्देव अपने वास्तविक ज्ञान को अपनी कविर्गिभिः अर्थात कबीर वाणी द्वारा निर्मल ज्ञान अपने हंसात्माओं अर्थात् पुण्यात्मा अनुयायियों को कवि रूप में कविताओं, लोकोक्तियों के माध्यम से वर्णन करते हैं। वह स्वयं सतपुरुष कबीर ही होतें है।

परमात्मा के अन्य अनेकों गुणों का वर्णन निम्न अध्याय में वर्णित है:

  • ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 96 मन्त्र 19,20
  • ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 90 मन्त्र 3,4,5,15,16
  • यजुर्वेद अध्याय 19 मन्त्र 26,30
  • यजुर्वेद अध्याय 29 मंत्र 25
  • सामवेद संख्या नं. 359, अध्याय 4 खंड 25, श्लोक 8
  • सामवेद संख्या नं. 1400, अध्याय 12, कांड 3, श्लोक 8
  • अथर्वेद कांड नं. 4, अनुवाक 1, मन्त्र 1,2,3,4,5,6,7

पवित्र कुरान शरीफ में प्रमाण

पवित्र कुरान शरीफ, सूरत फुरकान 25, आयत 52 से 59 में कहा गया है कि “तुम काफिरों का कहा न मानना क्योंकि वे कबीर को अल्लाह नहीं मानते। कुरान में विश्वास रखो और अल्लाह के लिए संघर्ष करो और उस अल्लाह की बड़ाई करो। “साथ ही आयात 25:59 में कुरान ज्ञानदाता कहता है कि वह कबीर अल्लाह है जिसने धरती और आकाश तथा इनके बीच जो कुछ है की सबको छः दिनों में रचकर सातवें दिन तख्त पर जा विराजा, उसके बारे में किसी बाख़बर से पूछो।[13]

पवित्र बाइबल में प्रमाण

पवित्र बाइबल में भी प्रमाण है कि परमेश्वर कबीर साकार तथा मनुष्य दृश्य है। पवित्र बाइबल के उत्पत्ति ग्रन्थ के अध्याय 1:26 और 1:27 में प्रमाण है कि परमेश्वर ने 6 दिनों में सृष्टि रची।[14] बाइबल के अध्याय 3 के 3:8,3:9,3:10 में प्रमाण है कि परमात्मा सशरीर है। बाइबल के उत्पत्ति ग्रन्थ 18:1 में भी प्रमाण है कि परमेश्वर अब्राहम के समक्ष प्रकट इससे यह स्पष्ट होता है परमेश्वर सशरीर है। ऑर्थोडॉक्स यहूदी बाइबल के अय्यूब 36:5 में प्रमाण है कि “परमेश्वर कबीर (शक्तिशाली) है, परंतु वह लोगों से घृणा नहीं करता है।[15][16] परमेश्वर कबीर (सामर्थी) है और विवेकपूर्ण है।”

पवित्र गुरु ग्रन्थ साहेब में प्रमाण

गुरु ग्रन्थ साहेब के पृष्ठ 24 राग सिरी, महला 1, शब्द संख्या 9; गुरु ग्रंथ साहेब पृष्ठ 721 महला 1 तथा गुरु ग्रंथ साहेब, राग असावरी, महला 1 के अन्य भागों में यह प्रमाण मिलता है कि:

गुरु ग्रन्थ साहेब में प्रमाण है कि कबीर साहेब ही वह पूर्ण परमात्मा हैं जिसने सर्व ब्रह्मांडों की रचना की। वह साकार है और उसी परमेश्वर कबीर जी ने आज से लगभग 600 साल पहले काशी, उत्तर प्रदेश में जुलाहे की भूमिका भी निभाई।[17]

मगहर लीला

कबीर साहिब जी ताउम्र काशी में रहे। परंतु 120 वर्ष की आयु में कबीर जी काशी से अपने अनुयायियों के साथ मगहर के लिए रवाना हुए । 120 वर्ष के होते हुए भी उन्होंने 3 दिन में काशी से मगहर का सफर तय किया। उन दिनों काशी के नकली धर्मगुरुओं ने यह धारणा (अफवाह) फैला रखी थी कि जो मगहर में मरेगा वह  तो गधा बनेगा और जो काशी में मरेगा वह सीधा स्वर्ग जाएगा।[18]

काशी में पाखंडी पंडितों द्वारा करौंत की स्थापना

आज से लगभग 600 वर्ष पहले काशी में धर्मगुरुओं द्वारा मोक्ष प्राप्ति के लिए गंगा दरिया के किनारे एकांत स्थान पर एक नया घाट बनाया गया और वहां पर एक करौंत लगाई। धर्मगुरूओं ने एक योजना बनाई कि भगवान शिव का आदेश हुआ है कि जो काशी नगर में प्राण त्यागेगा, वह सीधे स्वर्ग जाएगा। जो शीघ्र ही स्वर्ग जाना चाहता है, वह करौंत द्वारा मुक्ति करवा सकता है। जो मगहर नगर (गोरखपुर के पास उत्तरप्रदेश में) वर्तमान में जिला-संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश) में है, उसमें मरेगा, वह नरक जाएगा या गधे का शरीर प्राप्त करेगा। गुरूजनों की प्रत्येक आज्ञा का पालन करना अनुयाईयों का परम कर्तव्य माना गया है। इसलिए हिन्दु लोग अपने-अपने माता-पिता को आयु के अंतिम समय में काशी (बनारस) शहर में किराए पर मकान लेकर छोड़ने लगे। अपनी जिंदगी से परेशान वृद्ध व्यक्ति अपने पुत्रों से कह देते थे एक दिन तो भगवान के घर जाना ही है इसलिए हमें आप काशी में छोड़ आओ हमारा उद्धार शीघ्र हो जाएगा इस प्रकार धर्मगुरुओं द्वारा शास्त्रों के विरुद्ध विधि बता कर मोक्ष के नाम पर काशी में करौंत से हजारों व्यक्तियों को मृत्यु के घाट उतारा जाने लगा। इस गलत धारणा को कबीर परमेश्वर लोगों के दिमाग से निकालना चाहते थे। वह लोगों को बताना चाहते थे कि धरती के भरोसे ना रहें क्योंकि मथुरा में रहने से भी कृष्ण जी की मुक्ति नहीं हुई। उसी धरती पर कंस जैसे राजा भी डावांडोल रहे।

कबीर साहेब जी के शरीर की जगह मिले थे फूल

उस समय काशी का हिंदू राजा बीर सिंह बघेल और मगहर रियासत का मुस्लिम नवाब बिजली खाँ पठान दोनों ही कबीर साहेब के प्रिय शिष्य थे। बिजली खाँ पठान ने कबीर साहिब से नाम उपदेश लेकर अपने देश में मांस मिट्टी तक खाना बंद करवा दिया था। इसी प्रकार राजा बीर सिंह बघेल भी कबीर साहिब जी की हर बात को मानते थे। जब कबीर साहेब जी काशी से मगहर के लिए रवाना हुए तो बीर सिंह बघेल अपनी सेना के साथ चल पड़ा। उसने निश्चय किया कि कबीर परमेश्वर के शरीर छोड़ने के पश्चात उनके शरीर को काशी लाएंगे तथा हिंदु रीति से उनका अंतिम संस्कार करेंगे।[19] अगर मुसलमान नहीं माने तो युद्ध करके उनके मृत शरीर को लेकर आएंगे। दूसरी तरफ जब बिजली खाँ पठान ने भी पूरी व्यवस्था कर ली थी।

मगहर पहुंचने पर कबीर परमेश्वर जी ने बिजली खाँ पठान से कहा कि , “मैं स्नान करूंगा”। इस पर बिजली खाँ पठान ने कहा “आपके लिए स्वच्छ जल ला रखा है गुरूवर”, परंतु कबीर जी ने कहा कि मैं बहते पानी (दरिया) में स्नान करूंगा। बिजली खाँ पठान ने बताया कि यहां पास ही ‘आमी नदी’ है जो भगवान शिव के श्राप से सूखी पड़ी है। तब परमेश्वर कबीर जी ने नदी की और चलने का इशारा किया और नदी में पानी पूरे वेग से बहने लगा। वहां पर खड़े सब लोगों ने “सतगुरु देव की जय के जयकारे” लगाने शुरू कर दिए। आज भी मगहर में वह आमी नदी बहती है।

कबीर परमेश्वर जी ने देखा की यह दोनों आपस में कट के मरेंगे और हिन्दू मुस्लिम का गृह युद्ध छिड़ जाएगा। तब परमेश्वर कबीर जी ने दोनों को समझाया और आदेश दिया कि मेरे शरीर त्यागने के उपरांत दो चादरों के बीच जो वस्तु मिले उसको दोनों आधा-आधा आपस में बांट लेना और मेरे जाने के बाद कोई किसी से लड़ाई नहीं करेगा। सब चुप थे पर मन ही मन सब सोच रहे थे कि एक बार परमेश्वर जी को अंतिम यात्रा पर विदा हो जाने दो फिर वही करेंगे जो हम चाहेंगे। एक चादर नीचे बिछाई गई जिस पर कुछ फूल भी बिछाए गए। परमेश्वर चादर पर लेट गए। दूसरी चादर ऊपर ओढ़ी और सन 1518 में परमेश्वर कबीर साहिब सशरीर सतलोक गमन कर गए।[18]

थोड़ी देर बाद आकाशवाणी हुई:

“उठा लो पर्दा, इसमें नहीं है मुर्दा”

कबीर परमात्मा का शरीर नहीं बल्कि वहां सुगन्धित फूल मिले, जिसको दोनों राजाओं ने आधा आधा आपस में बांट लिया। दोनों धर्मों के लोग आपस में गले लग कर खूब रोए। परमात्मा कबीर जी ने इस लीला से दोनों धर्मों का वैरभाव भी समाप्त हो गया। मगहर में आज भी हिंदू मुस्लिम धर्म के लोग प्रेम से रहते हैं। इस पर परमात्मा कबीर जी ने अपनी वाणी में भी लिखा है:-

सत् कबीर नहीं नर देही,  जारै जरत ना गाड़े गड़ही।

पठयो दूत पुनि जहाँ पठाना, सुनिके खान अचंभौ माना।

दोई दल आई सलाहा अजबही, बने गुरु नहीं भेंटे तबही।

दोनों देख तबै पछतावा, ऐसे गुरु चिन्ह नहीं पावा।

दोऊ दीन कीन्ह बड़ शोगा, चकित भए सबै पुनि लोंगा।

भाषा

कबीर की भाषा सधुक्कड़ी एवं पंचमेल खिचड़ी है। इनकी भाषा में हिंदी भाषा की सभी बोलियों के शब्द सम्मिलित हैं। राजस्थानी, हरयाणवी, पंजाबी, खड़ी बोली, अवधी, ब्रजभाषा के शब्दों की बहुलता है।

कृतियां

कबीर साहेब जी द्वारा लिखित मुख्य रूप से छह ग्रंथ हैं[20]:

  • कबीर साखी: इस ग्रंथ में कबीर साहेब जी साखियों के माध्यम से सुरता (आत्मा) को आत्म और परमात्म ज्ञान समझाया करते थे।
  • कबीर बीजक: इस ग्रंथ में मुख्य रूप से पद्ध भाग है।
  • कबीर शब्दावली: इस ग्रंथ में मुख्य रूप से कबीर साहेब जी ने आत्मा को अपने अनमोल शब्दों के माध्यम से परमात्मा कि जानकारी बताई है।
  • कबीर दोहवाली: इस ग्रंथ में मुख्य तौर पर कबीर साहेब जी के दोहे सम्मलित हैं।
  • कबीर ग्रंथावली: इस ग्रंथ में कबीर साहेब जी के पद व दोहे सम्मलित किये गये हैं।
  • कबीर सागर: यह सूक्ष्म वेद है जिसमें परमात्मा कि विस्तृत जानकारी है।

 

Kabir-stamp-370×630

धर्म के प्रति

कबीर साहेब जी के यहाँ साधु संतों का जमावड़ा रहता था। कबीर साहेब जी ने कलयुग में पढ़े-लिखे ना होने की लीला की, परंतु वास्तव में वे स्वयं विद्वान है। इसका अंदाजा आप उनके दोहों से लगा सकते हैं जैसे – ‘मसि कागद छुयो नहीं, कलम गही नहिं हाथ। ‘उन्होंने स्वयं ग्रंथ ना लिखने की भी लीला तथा अपने मुख कमल से वाणी बोलकर शिष्यों ने उन्हे लिखवाया। आप के समस्त विचारों में रामनाम (पूर्ण परमात्मा का वास्तविक नाम) की महिमा प्रतिध्वनित होती है। कबीर परमेश्वर एक ही ईश्वर को मानते थे और कर्मकाण्ड के घोर विरोधी थे। मूर्तिपूजा, रोज़ा, ईद, मस्जिद, मंदिर उनका विचार था की यहाँ या इन क्रियाओं से आपका मोक्ष संभव नहीं।

वे कभी कहते हैं-

हरिमोर पिउ, मैं राम की बहुरिया’ तो कभी कहते हैं, ‘हरि जननी मैं बालक तोरा’।

और कभी “बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर। पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर ॥ “

उस समय हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग ही कबीर साहेब जी को अपना दुश्मन मानते थे क्योंकि वे अपना इकतारा लेकर दोनों धर्मों को परमात्मा की जानकारी दिया करते थे, वे समझाते थे कि हम सब एक ही परमात्मा के बच्चे हैं । उन्होंने अपनी भाषा सरल और सुबोध रखी ताकि वह आम आदमी तक पहुंच सके। कबीर साहेब जी को शांतिमय जीवन प्रिय था और वे अहिंसा, सत्य, सदाचार आदि गुणों के प्रशंसक थे। अपनी सरलता, साधु स्वभाव तथा संत प्रवृत्ति के कारण आज विदेशों में भी उनका समादर हो रहा है। कबीर साहेब जी सिर्फ मानव धर्म में विशवास रखते थे।

‘पाहन पूजे हरि मिलैं, तो मैं पूजौं पहार।

वा ते तो चाकी भली, पीसी खाय संसार।।’

कबीर माया पापणी, फंध ले बैठी हटी ।

सब जग तौं फंधै पड्या, गया कबीरा काटी ||

अर्थ – कबीर दास जी कहते है की यह पापिन माया फंदा लेकर बाज़ार में आ बैठी है । इसने  बहुत लोगों पर फंदा डाल दिया है , पर कबीर ने उसे काटकर साफ़ बाहर निकल आयें है । हरि भक्त पर फंदा डालने वाला खुद ही फंस जाता है ।

दोहे

कबीर साहेब जी के प्रसिद्ध दोहे[21]:

कबीर,हाड़ चाम लहू ना मेरे, जाने कोई सतनाम उपासी।

तारन तरन अभय पद दाता, मैं हूं कबीर अविनाशी।।

भावार्थ: कबीर साहेब जी इस वाणी में कह रहे हैं कि मेरा शरीर हड्डी और मांस का बना नहीं है। जिसको मेरा द्वारा दिया गया सतनाम और सारनाम प्राप्त है, वह मेरे इस भेद को जानता है। मैं ही सबका मोक्षदायक हूँ, तथा मैं ही अविनाशी परमात्मा हूँ।

क्या मांगुँ कुछ थिर ना रहाई, देखत नैन चला जग जाई। एक लख पूत सवा लख नाती, उस रावण कै दीवा न बाती।|

भावार्थ: यदि एक मनुष्य अपने एक पुत्र से वंश की बेल को सदा बनाए रखना चाहता है तो यह उसकी भूल है। जैसे लंका के राजा रावण के एक लाख पुत्र थे तथा सवा लाख नाती थे। वर्तमान में उसके कुल (वंश) में कोई घर में दीप जलाने वाला भी नहीं है। सब नष्ट हो गए। इसलिए हे मानव! परमात्मा से तू यह क्या माँगता है जो स्थाई ही नहीं है।

सतयुग में सतसुकृत कह टेरा,  त्रेता नाम मुनिन्द्र मेरा। द्वापर में करुणामय कहलाया, कलयुग में नाम कबीर धराया।।

भावार्थ: कबीर परमेश्वर चारों युगों में आते हैं। कबीर साहिब जी ने बताया है कि सतयुग में मेरा नाम सत सुकृत था। त्रेता युग में मेरा नाम मुनिंदर था द्वापर युग में मेरा नाम करुणामय था और कलयुग में मेरा नाम कबीर है।

कबीर, पत्थर पूजें हरि मिले तो मैं पूजूँ पहार। तातें तो चक्की भली, पीस खाये संसार।।

भावार्थ: कबीर साहेब जी हिंदुओं को समझाते हुए कहते हैं कि किसी भी देवी-देवता की आप पत्थर की मूर्ति बनाकर उसकी पूजा करते हैं जो कि शास्त्र विरुद्ध साधना है। जो कि हमें कुछ नही दे सकती। इनकी पूजा से अच्छा चक्की की पूजा कर लो जिससे हमें खाने के लिए आटा तो मिलता है।

जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान। मोल करो तलवार का, पड़ी रहन दो म्यान ।।

भावार्थ: परमात्मा कबीर जी हिंदुओं में फैले जातिवाद पर कटाक्ष करते हुए कहते थे कि किसी व्यक्ति से उसकी जाति नहीं पूछनी चाहिए बल्कि ज्ञान की बात करनी चाहिए। क्योंकि असली मोल तो तलवार का होता है, म्यान का नहीं।

माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर। कर का मनका डार दे, मन का मनका फेर।।

भावार्थ: कबीर साहेब जी अपनी उपरोक्त वाणी के माध्यम से उन लोगों पर कटाक्ष कर रहे हैं जो लम्बे समय तक हाथ में माला तो घुमाते है, पर उनके मन का भाव नहीं बदलता, उनके मन की हलचल शांत नहीं होती। कबीर जी ऐसे व्यक्ति को कहते हैं कि हाथ की इस माला को फेरना छोड़ कर मन को सांसारिक आडंबरों से हटाकर भक्ति में लगाओ।

मानुष जन्म दुर्लभ है, मिले न बारम्बार । तरवर से पत्ता टूट गिरे, बहुरि न लागे डारि ।।

भावार्थ: परमात्मा कबीर जी हिन्दू और मुस्लिम दोनों को मनुष्य जीवन की महत्ता समझाते हुए कहते हैं कि मानव जन्म पाना कठिन है। यह शरीर बार-बार नहीं मिलता। जो फल वृक्ष से नीचे गिर पड़ता है वह पुन: उसकी डाल पर नहीं लगता। इसी तरह मानव शरीर छूट जाने पर दोबारा मनुष्य जन्म आसानी से नही मिलता है, और पछताने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाता।

पानी केरा बुदबुदा, अस मानस की जात । एक दिना छिप जाएगा, ज्यों तारा परभात ।।

भावार्थ: कबीर साहेब लोगों को नेकी करने की सलाह देते हुए इस क्षणभंगुर मानव शरीर की सच्चाई लोगों को बता रहे हैं कि पानी के बुलबुले की तरह मनुष्य का शरीर क्षणभंगुर है। जैसे प्रभात होते ही तारे छिप जाते हैं, वैसे ही ये देह भी एक दिन नष्ट हो जाएगी।

Save

Save

Save

Save